IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सबसे महंगे खिलाड़ी बिके. अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च करते हुए खरीदा. वहीं, धवन और रबाडा (Dhawan and Rabada) पर पंजाब किंग्स ने जमकर पैसों की बरसात की.
IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, तीसरे वनडे में दर्ज की धमाकेदार जीत
धवन को 8.25 करोड़ तो रबाडा को 9.25 करोड़ में पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया. डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ खरीदा, तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6.75 करोड़ में क्विंटन डिकॉक को अपनी टीम में शामिल किया. फाफ डुप्लेसी को 7 करोड़ में आरसीबी ने अपनी टीम से जोड़ा है. ट्रेंट बोल्ट 8 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.
अश्विन को 5 करोड़ खर्च करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में जगह दी है. वहीं, पैट कमिंस की 7.25 करोड़ में केकेआर की टीम में वापसी हुई है. शमी 6.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुई नजर आएंगे.