गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लो टोटल का पीछा करते हुए मिली बड़ी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने प्लेयर्स की जमकर क्लास ली. ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें गंभीर प्लेयर्स को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ये भी देखें । कागज पर कमजोर दिखने वाली Gujarat Titans कैसे बनकर उभरी सबसे धाकड़ टीम, इन तीन कारणों ने पलटी पूरी कहानी
गौतम के गंभीर होने के पीछे की असल वजह ये थी कि टीम को गुजरात ने 145 रनों का टारगेट दिया था लेकिन टीम सिर्फ 82 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. लखनऊ को गुजरात ने 62 रनों से शिकस्त दी और इस सीजन की पहली क्वालिफायर बनने के उसके सपने को तोड़ दिया.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
प्लेयर्स से इस दौरान गंभीर ने कहा हारने में कोई बुराई नहीं है, क्रिकेट में एक टीम जीतती है और एक हारती है लेकिन हमने गुजरात के खिलाफ हार मान ली थी. गंभीर बोले कि IPL जैसे टूर्नामेंट में कमजोरों के लिए कोई जगह नहीं है. हमने इससे पहले भी अच्छा क्रिकेट खेला है और अच्छी टीमों को हराया है लेकिन आज के गेम को देखकर लगा की हमारे पास कोई गेम सेंस नहीं था. गौतम गंभीर ने ये भी कहा कि हमें गुजरात टाइटंस के बॉलर्स से सबक लेना चाहिए.