आईपीएल के आज के मैच के बाद मुंबई इंडियंस (MI) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट की एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रोहित टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. बुधवार को मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
टी20 इंटरनेशनल में 3313 रनों के साथ, रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसके बाद कोहली के 3296 रन हैं. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रोहित से आगे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 212 मैचों में विराट 6390 रन बनाकर रोहित को पीछे छोड़ चुके हैं.
IPL 2022: CSK के खेमे में आई खलबली मचाने वाली खबर, Deepak Chahar हो सकते हैं पूरे सीजन से बाहर
रोहित शर्मा 10,000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले सातवें बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल 463 टी20 मैचों में 14,562 रन बनाकर टॉप पर हैं. उनके बाद पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने 472 मैचों में 11,698 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड और पांचवें नंबर पर विराट कोहली हैं.