शनिवार को वानखेड़े में खेले गए IPL 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेटों से हरा कर दिल्ली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. इसी के साथ बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए.
IPL 2022 Playoff Teams : MI की जीत ने RCB को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, LSG से एलिमिनेटर में होगी भिड़ंत
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान छठे ओवर में मात्र 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ईशान किशन ने डेवाल्ड ब्रेविस के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. रही सही कसर तिलक वर्मा और टिम डेविड ने पूरी कर दी और 5 गेंद बाकी रहते ही मुंबई ने लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की ओर से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.
इससे पहले टॉस गवां कर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने पावरप्ले के अंदर ही 3 बड़े विकेट खो दिए. चौथा विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋषभ पंत और रोवमैन पॉवेल ने 75 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. ऋषभ के 39 और पॉवेल के 43 रनों ने दिल्ली को 159 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
दिल्ली की तरफ से नॉर्किया और शार्दुल ने 2-2 तो मुंबई की तरफ से बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.