पंजाब ने बुधवार को हुए मैच में मुंबई की पहली जीत के इरादे पर पानी फेर दिया और मुंबई को लगातार 5वीं हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 12 रनों से हराया. आखिरी ओवरों में मैच का रुख कुछ ऐसा बदला कि जीत मुंबई के हाथों से दूर जाती गई. ओडिन स्मिथ ने 20वें ओवर में मुंबई को 3 झटके दिए जिसकी बदौलत पंजाब ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
मुंबई ने पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. टॉस गंवाने के बाद कप्तान मयंक और शिखर धवन ने पंजाब को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. मयंक के आउट होने के बाद पारी थोड़ी लड़खड़ाती दिखाई दी लेकिन फिर जितेश शर्मा और शाहरुख खान की अंतिम चौकों-चक्कों वाली 46 रनों की पारी ने पंजाब को 20 ओवरों में 198 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. पंजाब की ओर से मयंक और धवन ने अर्धशतक जड़े.
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई के दोनों ओपनर शुरूआती पांच ओवरों में पवेलियन लौट गए. लेकिन 25 गेंदों में 49 रन बनाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस और 20 गेंदों में 36 रन बनाने वाले तिलक वर्मा की मौजूदगी में यह लक्ष्य आसान लग रहा था. लेकिन ब्रेविस के आउट होते ही मुंबई की पारी लड़खड़ाती चली गई और पंजाब के गेंदबाजों ने मुंबई को 20 ओवरों में 186 रनों पर ही रोक दिया. मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 43 रन बनाए.