आईपीएल अभी शुरू भी नहीं हुआ है और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. फ्रैंचाइज़ी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया कि टीम के स्टार ऑलराउंडर, मोईन अली वीजा इशूज के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2022 के पहले मैच में शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
टीम के लिए मोईन की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जिसे सीएसके ने रिटेन किया था. हालांकि, इंग्लिश क्रिकेटर ने 20 दिन पहले यानी 28 फरवरी को वीजा के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन को अभी तक यूके में भारतीय उच्चायोग से मंजूरी नहीं मिली है.
हरफनमौला मोईन ने टीम प्रबंधन को सूचना दी है कि वह वीजा मिलते ही वह भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. चेन्नई के लिए 15 मैच खेलने वाले मोईन अली ने अब तक आईपीएल में 357 रन बनाए हैं और धोनी की अगुवाई वाली टीम के लिए 6 विकेट झटके हैं.