विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के बड़े नाम हैं. लेकिन इन दोनों सितारों ने ही IPL 2022 में अपने फैंस को निराश किया है. भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान कप्तान के बल्ले इस सीजन रन बरसाने में असफल रहे हैं. कोहली ने इस सीजन में 13 मैचों में सिर्फ 19.67 की औसत से 236 रन तो वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान ने 12 मैचों में महज 18.17 के औसत से 218 रन बनाए हैं. कई एक्सपर्ट तो इनके फॉर्म को T20 विश्व कप के लिए चिंता का विषय बता रहे थे. लेकिन इस पर हाल ही में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय दी.
IPL 2022 : Kohli को मिल सकता है ब्रेक, साउथ अफ्रीका सीरीज में दिया जा सकता है आराम
मिड डे से बात करते हुए, गांगुली ने कहा कि T20 विश्व कप अभी दूर है और वो इन दोनों की फॉर्म को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि रोहित और विराट बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे टूर्नामेंट से पहले काफी अच्छी स्थिति में होंगे."
बता दें कि आईपीएल के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में हिस्सा लेने वाली है.