आईपीएल 2022 प्लेऑफ और फाइनल का शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर 24 और 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा क्वॉलिफायर और इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का फाइनल मैच 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
RR vs KKR: नीतिश-रिंकू ने दिलाई कोलकाता को धमाकेदार जीत, रोमांचक मैच में राजस्थान को 7 विकेट से पीटा
बीसीसीआई ने महिला टी-20 चैलेंज कप के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. महिला टी-20 चैलेंज कप का आगाज 24 मई से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. चैलेंज कप के सारे मैचों का आयोजन पुणे में होगा.