आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. टूर्नामेंट में अभी तक खेले गए सभी मुकाबले रोमांचक रहे हैं और फैन्स का खूब मनोरंजन हुआ है. इस बीच, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मैचों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेऑफ के मुकाबले लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में पहला क्वॉलिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, अहमदाबाद में दूसरा क्वॉलिफायर और टूर्नामेंट का फाइनल होगा. माना जा रहा कि यह फैसला आईपीएल में इस सीजन शामिल हुईं दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात टाइटंस को देखते हुए लिया जा सकता है.
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के सारे लीग मैच महाराष्ट्र और पुणे में खेले जा रहे हैं. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है.