IPL 2022 Playoff Schedule: आईपीएल 2022 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. शीर्ष दो टीमों के रूप में लीग स्टेज समाप्त करने के बाद गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स 24 मई यानी मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में IPL 2022 का पहला क्वालीफायर खेलेंगे. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 25 मई बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उसी मैदान पर एलिमिनेटर मैच खेलने उतरेंगे.
क्वालीफायर 1 का विजेता सीधे 29 मई को अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले IPL 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा. वहीं क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा और वे 27 मई को क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ भिड़ेंगे.
पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही पंजाब ने 14 प्वॉइंट के साथ 5वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट में अपना सफर समाप्त किया. वहीं, इस सीजन 8वीं हार झेलने के बाद हैदराबाद टेबल में आठवें स्थान पर रही. प्लेऑफ के लिए गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी ने क्वालिफाई किया है.
इसके अलावा, जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 629 रन के साथ टॉप रन-स्कोरर बने हुए हैं और वर्तमान में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में दो विकेट हासिल करने के बाद वानिंदु हसरंगा से पर्पल कैप छीन ली है. चहल के अब 14 मैचों में 26 विकेट हैं.
क्वालीफायर 1, गुजरात बनाम राजस्थान लाइव मैच 24 मई को 7:30 बजे IST से शुरू होगा.
एलिमिनेटर, लखनऊ बनाम बैंगलोर लाइव मैच 25 मई को 7:30 बजे IST से शुरू होगा.