शुक्रवार (20 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराकर राजस्थान रॉयल्स IPL 2022 के Points Table में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. अब, राजस्थान और गुजरात, जिन्होंने 20 अंकों के साथ लीग स्टेज समाप्त किया है, 24 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में क्वालीफायर 1 खेलेंगे. क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक और मौका मिलेगा.
IPL 2022 CSK vs RR: राजस्थान ने जीत के साथ प्लेऑफ के लिया क्वालीफाई, चेन्नई को दी 5 विकेट से मात
लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर रही और वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर या दिल्ली कैपिटल के साथ एलिमिनेटर खेलेंगे. चौथी टीम का फैसला शनिवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद होगा.
लखनऊ को 25 मई को अपना एलिमिनेटर मैच जीतना होगा और तभी वो 27 मई को क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेल पाएगी. अगर दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच जीतने में विफल रही तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चौथे स्थान पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि, दिल्ली की एक जीत बैंगलोर को आईपीएल 2022 से बाहर कर देगी.
वहीं अगर मुंबई शनिवार को अपना आखिरी मैच जीत जाती है या हारती है तो वह चेन्नई को पीछे छोड़ 9वें स्थान पर आ जाएगी.
इसके अलावा, जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 13 मैचों में 629 रन बनाकर टॉप रन-स्कोरर बने हुए हैं और वर्तमान में ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में दो विकेट हासिल निकाल कर वानिंदु हसरंगा से पर्पल कैप छीन ली है. चहल के अब 14 मैचों में 26 विकेट हो गए हैं.