राहुल तेवतिया द्वारा आखिरी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाने के बाद गुजरात टाइटंस IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. बता दें कि गुजरात ने 8 अप्रैल को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया. हार के बाद, पंजाब आईपीएल 2022 की टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर खिसक गया है. आईपीएल 2022 लीडरबोर्ड में गुजरात के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स हैं. इस बीच, कोलकाता नाइट राइडर्स बेहतर नेट रन रेट के साथ आईपीएल 2022 अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज है.
बात अगर ऑरेंज और पर्पल कैप की करें तो आरसीबी के खिलाफ 70 रनों की पारी खेलने के साथ ही बटलर ने ऑरेंज कैप को अपने नाम कर लिया है. बटलर ने तीन मैचों में अबतक 205 रन कूटे हैं. वहीं, पर्पल कैप अभी भी उमेश यादव के सिर की शोभा बढ़ा रही है.