आईपीएल चैम्पियंस की लड़ाई में मुंबई इंडियंस विजयी हुई और गुरुवार (12 मई) को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को IPL 2022 की प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. चेन्नई को प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए मुंबई के खिलाफ आज का मैच जीतने की जरूरत थी. मुंबई के अब नौ मैचों में तीन जीत हैं जबकि चेन्नई अब तक खेले गए 12 मैचों में से 4 में जीत हासिल करने में सफल रही है. चेन्नई और मुंबई IPL 2022 से बाहर होने वाली पहली दो टीमें हैं.
IPL 2022 : चार बार की चैम्पियन चेन्नई प्लेऑफ की दौड़ से हुई बाहर, ये तीन कारण बने CSK के लिए रोड़ा
इस बीच, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. बैंगलोर शुक्रवार को पंजाब किंग्स के साथ भिड़ने के लिए तैयार है और आरसीबी की जीत उन्हें आईपीएल प्लेऑफ़ के करीब एक कदम और बढ़ा देगी.
ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है और वह 12 मैचों में इस सीजन अभी तक 625 रन कूट चुके हैं. तो पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के सिर की शोभा बढ़ा रही है. चहल ने इस सीजन अभी तक 12 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं.