ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने गुरुवार (5 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद छठे स्थान पर खिसक गई है. इस जीत के साथ दिल्ली के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान हो गई है, क्योंकि उनके पास टॉप पांच टीमों में सबसे अच्छा नेट रन रेट है.
गुजरात टाइटंस (GT) 10 मैचों में 8 जीत के साथ IPL 2022 रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है और उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का नंबर आता है. राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) समान अंकों (6) के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं, लेकिन बैंगलोर की तुलना में राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर है.
इसके अलावा, जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 10 मैचों में 588 रन के साथ टॉप रन-स्कोरर बने हुए हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं. वहीं राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने 10 मैचों में 19 विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपनी दावेदारी जारी रखी है.