लखनऊ सुपर जायंट्स शुक्रवार (29 अप्रैल) को पंजाब किंग्स को 20 रन से हराकर आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. लखनऊ की अब 9 मैचों में छह जीत हैं और वह केवल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स से पीछे है. वहीं पंजाब किंग्स को लखनऊ के खिलाफ मैच हारने के बाद प्लेऑफ के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा. पंजाब अपना पांचवां गेम हारकर सातवें स्थान पर बनी हुई है और अब उसे नेगेटिव रन रेट की वजह से बाकी पांच मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.
IPL 2022 LSG vs PBKS : नवाबों के आगे किंग्स फेल, लखनऊ ने पंजाब को 20 रनों से हराया
गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 लीडरबोर्ड में 8 मैचों में अधिकतम 14 अंकों के साथ नंबर 1 पर काबिज है. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
इसके अलावा, राजस्थान के जॉस बटलर ने 8 मैचों में तीन शतकों के साथ सबसे अधिक, 499 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा बनाए रखा है. तो वहीं आठ मैचों में 18 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है. हालांकि, उनके सबसे अच्छे दोस्त कुलदीप लेग्गी से पीछे नहीं हैं. कुलदीप यादव के 8 मैचों में 17 विकेट हैं और वह चहल से सिर्फ एक विकेट पीछे हैं.