शुक्रवार (13 मई) को फाफ डूप्लेसी की अगुवाई वाली टीम को 54 रनों के भारी अंतर से हराकर पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ़ की संभावनाओं को एक बड़ी चोट पहुंचाई. इसके साथ ही, पंजाब ने जीत के साथ अपनी प्लेऑफ़ की उम्मीद को जिंदा रखा. उनका नेट रन रेट अब पॉजिटिव हो चुका है और उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में रहने के लिए अपने बाकी बचे दो मैच जीतने होंगे, क्योंकि पांच टीमें 16 अंकों के साथ लीग स्टेज को समाप्त कर सकती हैं.
IPL 2022 RCB vs PBKS: लिविंगस्टोन के तूफान के आगे बैंगलोर पस्त, पंजाब ने बरकरार रखी प्लेऑफ की उम्मीद
दूसरी ओर, बैंगलोर ने टॉप दो टीमों के रूप में लीग स्टेज समाप्त करने का अपना मौका गंवा दिया. अब उन्हें 19 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा और इंतजार करना होगा कि अन्य टीमें अपने मैचों में कैसा प्रदर्शन करती हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स 14 मई को एक महत्वपूर्ण खेल में एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगे. SRH बनाम KKR खेल बाकी टीमों के भाग्य का फैसला करेगा. इसके साथ ही शनिवार को अगर हैदराबाद जीत जाती है तो कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
इस बीच, गुजरात टाइटंस IPL 2022 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम IPL 2022 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
ऑरेंज कैप पर जॉस बटलर का कब्जा बरकरार है और वह 12 मैचों में इस सीजन अभी तक 625 रन कूट चुके हैं. वानिंदु हसरंगा ने 13 मैचों में 23 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम कर लिया है. हसरंगा और युजवेंद्र चहल ने बराबर विकेट (23) लिए हैं लेकिन हसरंगा की इकोनॉमी रेट चहल से बेहतर है.