राजस्थान रॉयल्स (RR) शुक्रवार (22 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से हराकर आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. राजस्थान ने अब तक अपने सात मैचों में पांच जीते हैं और उनका नेट रन रेट 0.432 है. गुजरात छह मैचों में पांच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है. उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं.
इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स (DC) राजस्थान के खिलाफ एक हाई-स्कोरिंग मैच में हारने के बाद छठे स्थान पर पहुंच गई है. शनिवार के डबलहेडर के बाद IPL 2022 की टीम रैंकिंग में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से तो कोलकाता नाइट राइडर्स गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगे.
इसके अलावा, जॉस बटलर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 116 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किए गुए हैं. उनके अब सात मैचों में 491 रन हो गए हैं. जबकि सात मैचों में 18 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है.