शनिवार (7 मई) को एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को रौंदने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. 75 रनों के अंतर से मिली बड़ी जीत के बाद, लखनऊ के नेट रन रेट में एक बड़ा सुधार हुआ और अब उनके पास बाकी सभी टीमों से बेहतर नेट रन रेट है. इस बीच, कोलकाता की प्लेऑफ़ की राह अब और भी मुश्किल गई है, क्योंकि अब वे अपने बाकी तीन मैच जीत कर ज्यादा से ज्यादा 14 अंक ही हासिल कर सकते हैं.
इससे पहले दिन में, राजस्थान ने अपनी सातवीं जीत दर्ज की और IPL 2022 की टीम रैंकिंग में 11 मैचों में 14 अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की. इस बीच पंजाब राजस्थान से हारने के बाद भी सातवें स्थान पर बनी हुई है.
गुजरात 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.
रविवार को डबल हेडर के बाद IPL 2022 के Points Table में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स जैसी मिड-टेबल टीमें रविवार को खेलने वाली हैं.
इसके अलावा, जॉस बटलर आईपीएल 2022 में 11 मैचों में 618 रन के साथ टॉप रन-स्कोरर बने हुए हैं और फिलहाल ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं. वहीं राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने 11 मैचों में 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपनी दावेदारी जारी रखी है.