IPL में कई चौंकाने वाले नजारे देखने को मिलते रहते हैं. सोमवार को हुए पंजाब vs चेन्नई मैच में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. पंजाब किंग्स के गेंदबाज ऋषि धवन जब एक खास तरह की फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करने आए तो सारे दर्शक हैरान रह गए. ऋषि 5 साल बाद IPL 2022 में अपना पहला मैच खेल रहे थे लेकिन लोगों का ध्यान उनसे ज्यादा उनकी फेस शील्ड पर था.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ऋषि के इस फेस शील्ड के पीछे की वजह क्या है. दरअसल इस अनुभवी क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी करते समय चेहरे पर चोट लग गई थी और उसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. फिर उन्हें कुछ हफ्तों के लिए बाहर कर दिया गया, जिसकी वजह से वो आईपीएल 2022 के पहले 4 मैचों में भी नहीं खेल पाए थे.
यह पहला वाक्या नहीं है जब किसी खिलाड़ी ने फेस शील्ड पहना है. एनबीए में लेब्रोन जेम्स और कोबे ब्रायंट सहित कई बास्केटबॉल स्टार चोटों से खुद को बचाने के लिए फेस शील्ड पहनते हैं. इससे पहले भी कई फ़ुटबॉल खिलाड़ियों जैसे पेटर चेक, जॉन टेरी और सेस फैब्रेगास ने प्रीमियर लीग में फेस शील्ड पहना है.
फेस शील्ड आमतौर पर पॉली कार्बोनेट शैटर-फ्री प्लास्टिक या कार्बन फाइबर से बनाया जाता है. ये फ्री साइज में उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर स्पोर्ट्स स्टार्स को कस्टम फिटिंग शील्ड मिलती है जिसमें दबाव को कम करने के लिए फोम पैड्स लगे हुए होते हैं. शील्ड गेंद से नाक, आंख और माथे के साथ चेहरे के बचाव के लिए पहनी जाती है.