इंडियन क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 26 मार्च 2022 को आईपीएल का पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बेहद अनोखे अंदाज में अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई डेयरडेविल रॉबी मैडिसन को राजस्थान रॉयल्स की नई जर्सी कप्तान तक पहुंचाने का काम सौंपा गया था. इस वीडियो में रॉबी शहर के कई मशहूर जगहों और इमारतों के पास से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के अंत में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और स्पिनर युजवेंद्र चहल को नई जर्सी देने के लिए सवाई मान सिंह स्टेडियम के छत से छलांग लगा दी.
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस बारे में कहा कि वो रॉबी के स्टंट देखकर हैरान रह गए. उन्होंने कहा, "रॉबी के कुछ स्टंट तो ऐसे थे जिन्हें मैंने पहली बार देखा है, इससे पहले इन्हें केवल टीवी पर ही देखा था." उन्होंने हंसते हुए यह भी कहा कि रिटायरमेंट के बाद वो भी ऐसे स्टंट आजमा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच 29 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2008 की विजेता रह चुकी है.