रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाकर आईपीएल प्लेऑफ में शतक बनाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बनने का मुकाम हासिल किया.
पाटीदार की शानदार शतकीय पारी ने बैंगलोर को लखनऊ के खिलाफ 20 ओवर में 207 का विशाल स्कोर खड़ा करने में मदद की. बैंगलोर ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 14 रनों से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
इस बड़े स्कोर के साथ, 28 वर्षीय बल्लेबाज आरसीबी के लिए प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इंदौर के यह खिलाड़ी आईपीएल इतिहास में शतक लगाने वाले चौथे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने रजत की तारीफ करते हुए कहा,"मैंने इतने सालों में कई दबाव में खेली गईं कई बेहतरीन पारियां देखी हैं, लेकिन रजत ने आज जिस तरह से खेला उससे बेहतर पारी मैंने आज तक नहीं देखी."
पाटीदार निस्संदेह इस सीजन में आरसीबी के सर्वश्रेष्ठ खोजों में से एक है. आरसीबी के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में सिर्फ 7 मैचों में 39.2 की औसत से 275 रन बनाए हैं.