शनिवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. लेकिन यह मैच एक और कारण से चर्चा में बना हुआ है. दरअसल मुंबई की इस जीत के हीरो रहे टिम डेविड को ऑन फील्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट बताने के बाद ऋषभ पंत के रिव्यू नहीं लेने के फैसले को आलोचक गलत ठहरा रहे हैं. रिप्ले से पता चला कि गेंद वास्तव में डेविड के बल्ले को छूकर गई थी, जिसने 11 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर दिल्ली के प्लेऑफ के सपने पर पानी फेर दिया.
इस पर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी राय दी और कहा कि पंत के डीआरएस नहीं लेने के फैसले से वो हैरान थे और उन्होंने कहा कि ये तो कॉमन सेंस की बात थी, क्योंकि उनके पास दो रिव्यू और पांच ओवर बाकी थे. लेकिन पंत के और दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उनका बचाव किया है.
उन्होंने कहा, "खेल के एक पहलू पर उंगली उठाना हमेशा गलत होता है. हमारी टॉप ऑर्डर की बल्लेबाजी खराब थी, हमारे केवल 40 रन पर चार विकेट गिर चुके थे, जो कि टी20 खेल और खासकर बड़े खेल में पारी शुरू करने का सही तरीका नहीं है, जिसका जीता जाना बहुत जरूरी हो.” मुंबई के कप्तान रोहित ने भी पंत का साथ देते हुए कहा कि मैदान पर ऐसी गलतियां होती रहती हैं.
बता दें कि लीग स्टेज में दिल्ली ने 14 मैचों में से 7 मैच जीते और 7 हारे हैं.