शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए IPL 2022 के 60वें मैच में पंजाब ने बैंगलोर पर 54 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ पंजाब अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर को 210 रनों की बड़ी चुनौती दी थी.
210 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैंगलोर ने पावरप्ले के अंदर ही 3 बड़े विकेट खो दिए. इसके बाद मैक्सवेल और रजत पाटीदार की जोड़ी ने पारी को थोड़ी देर संभाला लेकिन वो दोनों भी 11वें और 12वें ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद विकेट लगातार गिरते चले गए और बैंगलोर 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई.
इससे पहले टॉस गंवा कर बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब की शुरुआत शानदार रही और जॉनी बेयरस्टो और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. पंजाब के 3 विकेट गिरने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और छक्कों- चौकों की मदद से पंजाब के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. हालांकि आखिरी 3 ओवरों में पंजाब ने 4 विकेट खो दिए. पंजाब की तरफ से लिविंगस्टोन ने 70 तो बेयरस्टो ने 66 रनों की पारी खेली.
बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 तो पंजाब की तरफ से रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए.