IPL 2022 के 13वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक दूसरे के आमने-सामने होंगें. अपनी पिछली जीत से उत्साहित दोनों टीमें अपना विजय अभियान जारी रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जहां राजस्थान लगातार दो जीत और बेहतरीन रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर काबिज है वहीं दूसरी ओर बैंगलोर की अब तक एक जीत और एक हार के साथ मिली जुली शुरुआत रही है.
राजस्थान रॉयल्स ने पहले दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. ओपनर जॉस बटलर का पिछले मैच का शानदार शतक ये बताने के लिए काफी था कि वो अकेले राजस्थान को एक बड़ा स्कोर दिला सकते हैं. वहीं पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिमरोन हेटमेयर भी बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं. गेंदबाजी की बात करें तो नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्द कृष्णा की तिकड़ी बैंगलोर के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: देखिए Rajasthan Royals का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग XI, फुल स्क्वॉड और हर खिलाड़ी की सैलरी
दूसरी ओर बैंगलोर के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट, हर्षल पटेल और श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है. बैंगलोर के लिए गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी चिंता का कारण है. ओपनर अनुज रावत को कंसिस्टेंसी दिखाने की जरूरत है तो दूसरी ओर कोहली और डूप्लेसी को एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2022: देखिए RCB का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग XI, फुल स्क्वॉड और हर खिलाड़ी की सैलरी
हेड टू हेड
ये दोनों टीमें 25 बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं जिसमें बैंगलोर 12 बार तो राजस्थान 10 बार विजेता रह चुकी है. जबकि इनमें से तीन मैच बेनतीजा रहें हैं.
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा
फैफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शर्फेन रदरफ़र्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
यह मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी 7 बजे टॉस होगा.