इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के शुरुआती मैचों में दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, इस बार की टीवी रेटिंग में 33% की भारी गिरावट देखी गई है जबकि कुल दर्शकों की संख्या भी पिछले सीजन की तुलना में 14% कम हो गई है.
इसने स्पोर्ट्स मार्केटिंग कम्युनिटी जो जल्द ही अगले सीजन के मीडिया राइट्स की नीलामी का इंतजार कर रहे हैं, की चिंताएं बढ़ा दी है. बीसीसीआई ने कथित तौर पर आरक्षित मूल्य 32,000 करोड़ रुपये से ऊपर तय किया है क्योंकि उनका लक्ष्य प्रति मैच लगभग 100 करोड़ रुपये जुटाना है. हालांकि, पिछले साल की टीवी रेटिंग और दर्शकों की संख्या की तुलना में हुई इस तेज गिरावट के कारण विज्ञापनदाता और दूसरे स्टेकहोल्डर्स इस कदम पर सवाल उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें : इन दो शहरों में हो चुकी है IPL 2022 के प्लेऑफ मुकाबले कराने की तैयारी, जान लीजिए कहां खेला जाएगा फाइनल
पिछले सीजन के शुरुआती सप्ताह में BARC के अनुसार रेटिंग 3.75 आंकी गई थी, जबकि IPL 2022 के शुरुआती सप्ताह के लिए रेटिंग 2.52 है. इसके साथ आईपीएल की रीच भी 267.7 मिलियन से गिरकर 229.06 मिलियन हो गई है. जबकि कोविड काल से पहले यह 268 मिलियन थी.
इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोविड-19 महामारी 2 साल के लॉकडाउन के बाद स्थिति का सामान्य होना हो सकता है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन पिछले साल अक्टूबर में खत्म हुआ था और अगला सीजन महज 5 महीने बाद ही शुरू हो गया था.