आईपीएल 2022 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की पहली जीत का स्वाद चखा. सीएसके से मिले 155 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 17.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल किया. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 50 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
वहीं, केन विलियमसन ने 32 तो राहुल त्रिपाठी ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 15 गेंदों में 260 के स्ट्राइक रेट से 39 रन कूटे. विलियमसन और अभिषेक ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी जमाई. कप्तान के पवेलियन लौटने के बाद राहुल त्रिपाठी ने अभिषेक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर हैदराबाद की जीत पर मुहर लगा दी.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : आईपीएल की लोकप्रियता में आई कमी, BARC की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
इससे पहले चेन्नई ने मोईन अली की 48 और अंबाती रायडू की 27 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए. टॉस गंवाने के बाद बैटिंग करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रॉबिन उथप्पा महज 15 रन बनाकर चलते बने. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ कुछ अच्छे शॉट्स खेलने के बाद 16 रन बनाकर आउट हुए.इसके बाद मोईन और रायडू ने तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की. जिसके दम पर चेन्नई सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही.
गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और नटराजन ने दो-दो विकेट चटकाए. इस सीजन में चेन्नई की यह लगातार चौथी हार है, जबकि हैदराबाद ने दो मैच गंवाने के बाद पहली जीत दर्ज की है.