गुरुवार को मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली ने अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. दिल्ली ने हैदराबाद को इस सीजन की पहली भिड़ंत में 21 रन से हराया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 208 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.
IPL 2022 Points Table: जीत के बाद दिल्ली की हुई चांदी, जानिए किसके सिर सज रही है ऑरेंज-पर्पल कैप
इस चुनौती का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने 10 ओवरों के अंदर अपने 3 विकेट खो दिए. मार्करम के मैदान में आने के बाद हैदराबाद की पारी ने रफ्तार पकड़ी लेकिन 13वें ओवर में वो भी पवेलियन लौट गए. मार्करम के जाने के बाद निकोलस पूरन ने पारी की कमान संभाली और 34 गेंदों में शानदार 62 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी पारी को जीत तक नहीं ले जा पाया और हैदराबाद 20 ओवरों में 186 रन ही बना पाई.
टॉस गंवाने के बाद दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिल्ली ने पहले ही ओवर में अपना पहला विकेट खो दिया. इसके बाद मिचेल मार्श भी 5वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान पंत ने पारी को गति देने की कोशिश की लेकिन वो भी श्रेयस गोपाल के हाथों आउट हो गए. फिर रोवमैन पॉवेल और डेविड वॉर्नर ने पारी को संभाला और 122 रनों की शानदार साझेदारी की और दिल्ली को 207 के स्कोर तक पहुंचा दिया. वॉर्नर ने 92 तो पॉवेल 67 बनाकर नाबाद रहे.
हैदराबाद की ओर से अबॉट, भुवनेश्वर और श्रेयस को 1-1 विकेट मिला तो वहीं दिल्ली के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. बता दें कि हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है.