शुक्रवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में हैदराबाद ने कोलकाता पर आसान जीत दर्ज की और शुरूआती दो मैच हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई. शानदार गेंदबाजी के प्रदर्शन के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद ने 176 रनों के लक्ष्य को 18 ओवरों के अंदर ही हासिल कर लिया.
हैदराबाद ने दूसरे ओवर में ही अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया था लेकिन केन विलियमसन ने एक छोर पर पारी को संभाला और राहुल त्रिपाठी ने बड़े शॉट्स लगाना जारी रखा. विलियमसन के आउट होने के बाद, एडेन मार्करम ने त्रिपाठी के साथ तीसरे विकेट के लिए 94 रन की अहम साझेदारी की. त्रिपाठी ने गेंदबाजों पर छक्के-चौके बरसाए और 37 गेंदों पर 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मार्कराम 68 रन बनाकर नाबाद रहे और हैदराबाद ने सिर्फ 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. रसेल ने कोलकाता के लिए 2 विकेट चटकाए.
इससे पहले, हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने ब्राबोर्न स्टेडियम में पिच का पूरा फायदा उठाया और कोलकाता को 5 ओवरों के अंदर 3 झटके दिए. श्रेयस अय्यर ने फिर नीतीश राणा के साथ मिलकर केकेआर की पारी को संभाला लेकिन श्रेयस जल्द ही उमरान मलिक की गेंद पर आउट हो गए. इस बीच, राणा ने आईपीएल की 19 पारियों के बाद अपना पहला अर्धशतक जड़ा. इसके बाद रसेल की छक्कों-चौकों वाली 49 रनों की नाबाद पारी ने कोलकाता को 175 रनों तक पहुंचा दिया. नटराजन तीन विकेट लेकर SRH के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे.