रविवार को उमरान मलिक ने आईपीएल के इतिहास में सबसे शानदार 20वें ओवरों में से एक फेंका है. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले जम्मू के उमरान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी ओवर मेडन फेंक एक नया इतिहास रच दिया है. उमरान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत SRH ने 7 विकेट हाथों में रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
IPL 2022 SRH vs PBKS: उमरान की रफ्तार के आगे पंजाब हुई पस्त, हैदराबाद ने लगाया जीत का चौका
उमरान ने न सिर्फ 20वां ओवर मेडन फेंका बल्कि इस ओवर में 3 विकेट भी चटकाए. अंतिम गेंद पर एक रन आउट के साथ उमरान ने सिर्फ एक ओवर में टीम के लिए 4 विकेट निकाले. उमरान ने कुल चार ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
इस प्रदर्शन के साथ, उमरान इरफान पठान, लसिथ मलिंगा और जयदेव उनादकट के बाद आईपीएल में आखिरी ओवर मेडन फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.