भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दोबारा से चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने के बाद वह इस IPL के अब तक के उम्र में सबसे बड़े कप्तान बन गए हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने कप्तानी में बदलाव को लेकर सफाई दी. उन्होंने बताया कि कप्तानी की जिम्मेदारियों के प्रेशर का असर जडेजा की परफॉरमेंस पर पड़ रहा था.
टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ दिन पहले एमएस धोनी के अचानक चेन्नई की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद जडेजा ने इस सीजन में 8 मैचों में सीएसके की कप्तानी की है. धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि जडेजा को पिछले सीजन में पता था कि वह इस साल कप्तानी करेंगे. पहले दो मैचों के लिए, मैंने उनको गाइड किया. उसके बाद, मैंने जोर देकर कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियां और फैसले खुद लें. एक बार जब आप कप्तान बन जाते हैं , तो आपसे बहुत सारी उम्मीदें होती हैं. लेकिन जैसे-जैसे काम बढ़ते गए, इसने उनके दिमाग को प्रभावित किया. मुझे लगता है कि कप्तानी ने उनकी तैयारी और प्रदर्शन पर बोझ डाला."
रविवार की रात से पहले चेन्नई 8 मैचों में 2 जीत के साथ बेहद कमजोर नजर आ रही थी लेकिन धोनी के कप्तान के रूप में वापस लौटने के बाद टीम में एक नई उमंग और एक नया जोश भर गया है. इसका असर रविवार को हुए मैच में भी दिखा जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 13 रनों से हरा दिया.