IPL का लक्ष्य हमेशा से प्रतिभाओं को अवसर देना रहा है. अब तक IPLने भारतीय क्रिकेट को न जाने कितने ही बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं और उमरान मलिक इनमें से ही एक हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज, उमरान अपनी रफ्तार की धार से लोगों के दिलों में जगह तो बना ही चुके हैं, साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भी पहली पसंद बन गए हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2022 : Pollard के साथ बीच मैदान पर Krunal की हरकत ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
जम्मू के इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने IPL के पिछले सीजन में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से वो पिछले साल के T20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में नेट गेंदबाज के रूप में चुने गए थे. उमरान के पिता राशिद ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उस दौरान उमरान को दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का मौका मिला था. उमरान ने उस दौरान अपने पिता को फोन कर बताया था कि धोनी और कोहली ने उमरान को भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा है. उन्होंने कहा कि ये सुनकर उमरान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था.
उमरान के पिता अब उमरान को अब नीली जर्सी में देश के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. बता दें कि उमरान ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों में 8.23 की इकोनॉमी से 10 विकेट अपने नाम किए हैं.