भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनके प्रदर्शन के लिए उस तरह का श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं. 41 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक इस मध्यम तेज गेंदबाज ने कई बड़े मुकाबलों में बैंगलोर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
IPL 2022 : playoff मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बने Rajat Patidar, दिलाई RCB को जीत
उनकी तारीफ करते हुए दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा कि हर्षल ने एलिमिनेटर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी के दो ओवरों (18वें और 20वें) में सिर्फ 8 और 9 रन दिए और लखनऊ को 193 के स्कोर पर ही रोक दिया. इसके साथ ही हर्षल ने मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी निकाला. हरभजन ने कहा कि इस तेज गेंदबाज के वेरिएशंस को समझ पाना बहुत मुश्किल है, क्योंकि भले ही वह अपनी गेंद की गति को बदल दें, उनके हाथों की गति में बदलाव नहीं होता है.
31 वर्षीय पटेल ने पिछले सीजन में पर्पल कैप जीतकर 15 मैचों में 32 विकेट लिए थे. उन्होंने मौजूदा सीजन में भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है. हर्षल ने आरसीबी के लिए अब तक 14 मैचों में 7.57 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं.