आईपीएल और विवादों का पुराना नाता रहा है और जब विराट कोहली का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो, तो उसका तूल पकड़ना जायज सी बात है. ऐसा ही नजारा देखना को मिला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में, जहां अंपायर द्वारा दिए गए फैसले पर कोहली आगबबूला हो गए.
दरअसल, विराट कोहली 48 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे और बैंगलोर जीत की तरफ बढ़ रही थी. तभी पारी के 19वें ओवर में कप्तान रोहित ने बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को गेंद थमाई. ब्रेविस ने आईपीएल की पहली ही गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जिसके खिलाफ विराट ने तुरंत रिव्यू मांगा और रिप्ले में देखा गया कि गेंद कोहली के पैड से टकराने से पहले उनके बैट को लगी. लेकिन, थर्ड अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया. जिसके बाद गुस्से में आरसीबी के कप्तान ने जोर से मैदान पर बैट मारा. अब सोशल मीडिया पर कोहली के विकेट को लेकर बवाल मच गया है और फैन्स ने अंपायर को जमकर ट्रोल किया है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये रिएक्शन ट्रेंड करने लगा और लोग इस पर अपनी-अपनी राय देने लगे. आउट होने से पहले कोहली ने बेमिसाल पारी खेल दूसरे विकेट के लिए अनुज रावत के साथ आरसीबी के लिए 80 रन जोड़े थे.
बता दें कि शनिवार को हुए मैच में आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हराया था.