कागज पर कमजोर दिखने वाली Gujarat Titans कैसे बनकर उभरी सबसे धाकड़ टीम, इन तीन कारणों ने पलटी पूरी कहानी

Updated : May 11, 2022 12:31
|
Editorji News Desk

मेगा ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस की टीम पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे. किसी ने टीम के बैटिंग ऑर्डर को खोखला बताया था, तो किसी ने गेंदबाजी में कई सारी खामियां गिनाई थीं. लेकिन, नए कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस नई-नवेली टीम ने आईपीएल 2022 में ऐसा खेल दिखाया कि फैन तो फैन, पर आलोचक भी टीम के प्रदर्शन के मुरीद हो गए.

लखनऊ को एकतरफा मैच में पीटकर हार्दिक के जाबांजों ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया और ऐसा करने वाली गुजरात आईपीएल 2022 की पहली टीम बनी है. आइए आपको बताते हैं कैसे कागज पर खोखली नजर आ रही टीम ने अपनी तीन ताकतों के दम पर हर किसी को अपना कायल बना लिया.

बॉलिंग बनी सबसे बड़ा हथियार

गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल टीम के गेंदबाजों का रहा. शमी से लेकर राशिद खान ने अहम मौकों पर विकेट निकाले, तो लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार के दम पर बल्लेबाजों को जीना हराम किया. तीनों गेंदबाज मिलकर अबतक 43 विकेट निकाल चुके हैं.

लोअर ऑर्डर ने किया कमाल

हार को कैसे विपक्षी टीम के जबड़े से छीना जाता है यह गुजरात के लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने करके दिखाया. मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद ने एक नहीं, बल्कि इस सीजन कई बार ऐसे समय पर हारी हुई बाजी पलटी जब शायद सामने वाली टीम ने अपनी जीत पक्की सी मान ली थी. मिलर 332, तेवतिया 215 रन और सोने पर सुहागा राशिद द्वारा 189 के स्ट्राइक रेट से बनाए गए वो बेशकीमती 72 रन.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी एक नंबर

फॉर्म का प्रेशर, फिटनेस की समस्या और फिर कप्तानी की जिम्मेदारी. हार्दिक पांड्या जब आईपीएल 2022 में उतरे, तो सवालों ने उनको मधुमक्खी के छत्ते की तरफ घेर रखा था. हार्दिक ने हर सवाल का करारा जवाब दिया और बतौर कप्तान ऐसे चमके कि गुजरात की कमजोर सी दिख रही टीम की किस्मत ही पलटकर रख दी. गेंदबाजों का सही इस्तेमाल, फील्डिंग पोजीशन या फिर बैटिंग ऑर्डर में चेंज कैप्टन हार्दिक का हर दांव एकदम सटीक बैठा.

गुजरात ने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है, अब टीम खिताब पर कब्जा कर पाएगी या नहीं यह आगे की कहानी है, पर जो खेल और जो जी-जान से लड़ाई इस टीम के हर खिलाड़ी ने लड़ी है उसका गुनगान शायद  शब्दों में तो नहीं किया जा सकता.

Hardik PandyaRahul TewatiaGujarat TitansRashid KhanIPL 2022

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video