आईपीएल 2022 का रोमांच 26 मार्च से शुरू होगा और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. 'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए आईपीएल चैयरमैन बृजेश पटेल ने इस बात की जानकारी दी है.
टूर्नामेंट की शुरुआत मुंबई में होगी और 40 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की परमिशन दी जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद टाइटंस के आने के बाद कुल 10 टीमें ट्रॉफी के लिए लड़ाई लड़ती दिखाई देंगी. टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. लीग स्टेज के सभी मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबॉर्न, डी वाई पाटिल और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
हालांकि, प्लेऑफ के मैचों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, पर माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.