अपने पहले ही सीजन में आईपीएल 2022 का खिताब पर कब्जा करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने जबरदस्त रोड शो के जरिए अपनी जीत का जश्न मनाया. गुजरात के सभी खिलाड़ी खुली बस में सड़कों पर उतरे और उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स की लंबी कतार देखने को मिली.
गुजरात राजस्थान के बाद पहले ही सीजन में ट्रॉफी उठाने वाली आईपीएल इतिहास की महज दूसरी ही टीम है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराया और नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मौजूद एक लाख से ज्यादा फैन्स को अपने खेल का मुरीद बना दिया. प्लेयर्स ने खुली बस में फैन्स को ट्रॉफी दिखाई और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद दिया. इसके साथ ही ट्वीट करते हुए टीम ने गुजरात की पुलिस की भी प्रशंसा की.
रोड शो के बाद हार्दिक पांड्या की टीम ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात की. टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपना ऑटोग्राफ एक बैट पर देते हुए मुख्यमंत्री को भेंट किया, जिसकी बोली लगाई जाएगी और उससे मिलने वाले पैसों को गुजरात की बेटियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा.