मुंबई की लगातार 8 मैचों में हार का सिलसिला फ्रैंचाईजी के लिए अब सर दर्द बन गया है. फैंस को इस सीजन कप्तान सहित कई खिलाड़ियों ने निराश किया है लेकिन जिस खिलाड़ी से इस बार रनों की सबसे ज्यादा उम्मीद थी वो ईशान किशन थे. ईशान के लिए मुंबई ने इस सीजन की सबसे महंगी कीमत चुकाई थी.
15.25 करोड़ में बिकने वाले ईशान ने आईपीएल 2022 की शुरुआत बढ़िया की थी और शुरूआती 2 मैचों में लगातार अर्धशतक जमाए थे. इसके बाद लोगों को वो ऑरेंज कैप के मजबूत दावेदार लगने लगे थे. लेकिन इसके बाद फैंस को टीम के साथ ईशान भी निराश करते गए. ईशान ने आखिरी 6 मैचों में 10 की औसत से सिर्फ 64 रन बनाए.
झारखंड के इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को लोगों की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ ईशान को मुंबई की सबसे महंगी गलती बता रहे हैं तो कुछ उन्हें आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढाने के कारण स्वार्थी का टैग दे रहे हैं.
किशन भारत के T20 वर्ल्ड कप प्लान का अहम हिस्सा रहे हैं लेकिन उनका लगातार खराब प्रदर्शन उनके अलावा सेलेक्टर्स की भी चिंता का विषय बना हुआ है. अगर ईशान ने आने वाले मैचों में वापसी नहीं की तो T20 वर्ल्ड कप में उनके सेलेक्शन पर खतरा मंडरा सकता है.