राजस्थान IPL 2022 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है और 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से भिड़ने वाली है. लेकिन आज हम आपको इससे इतर IPL की एक खास बात बताने वाले हैं. पिछले 12 सालों से IPL की एक परंपरा रही है और राजस्थान रॉयल्स ने फाइनल में प्रवेश कर इस परंपरा को बनाए रखा.
दरअसल 2011 से, हर साल आईपीएल के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने फाइनल खेला है. इस सीजन में भी, राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के क्वालीफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर टेबल में दूसरे नंबर पर क्वालीफाई किया. जॉस बटलर की शानदार 106 रनों की नाबाद पारी के दम पर टीम ने बैंगलोर पर 7 विकेट से जीत दर्ज की.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीतने वाली संजू सैमसन की टीम ने 14 साल बाद फाइनल में प्रवेश किया है.