Age is just a number, ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन अमित मिश्रा ने इसे साबित कर दिखाया है.
40 की उम्र में भी अमित मिश्रा फिरकी के दम पर गेंद से जादू कर रहे हैं और इसका नजारा शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी दिखा. मिश्रा ने इस मुकाबले में 23 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और डेथ में भी दो ओवर्स फेंके.
घातक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शॉट पर डाइव लगाकर कैच करना मिश्रा के ग्राउंड पर डेडिकेशन को दिखाता है. हालांकि इम्पैक्ट प्लेयर रूल के मुताबिक मिश्रा को अपने स्पेल ड्यूरेशन के दौरान ही फिल्ड पर रहना पड़ा.
अपने इसी दमदार Effort की वजह से अमित मिश्रा IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. लखनऊ को इस सीजन पांच मुकाबले और खेलने हैं और मिश्रा अपने पहली टाइटल जीत का सपना