लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष बडोनी का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है जिसमें वो अपने जर्नी के बारे में बता रहे हैं. आयुष बडोनी को वीडियो में कहते सुना जा सकता है कि उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और अहम ये रहा कि उनके परिवार ने उनके खेल के प्रति रुझान को बखूबी पहचाना. आयुष की मम्मी ने बताया कि वो बचपन से ही क्रिकेट को पहली प्रॉयरिटी दिया करते थे.
IPL 2023: Swiggy के ट्वीट के बाद सुर्खियों में आया विराट और नवीन-उल-हक का विवाद
उनकी मम्मी ने कहा कि जब परिवार के मूवी हॉल का प्लान बना रहे होते थे तो उस वक्त आयुष क्रिकेट मैच को प्रेफर करते थे. उनकी इस जर्नी में कोच तारक सिन्हा सर का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने आयुष को क्रिकेट के गुर सिखाए. अमित भंडारी ने भी आयुष को मौका देकर उनके इस सफर में बड़ा योगदान निभाया.
आयुष एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वो नेट्स पर जमकर पसीना बहाते हैं. उनके इस हार्ड वर्क का असर ग्राउंड पर भी साफतौर पर देखने को मिलता है और वो पूरे डेडिकेशन के साथ हर गेम को खेलते हैं. आयुष ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स का सपोर्टिंग स्टाफा काफी मदद करता है और उन्हें हमेशा मोटिवेट करता है. आयुष बोले कि गौतम गंभीर और विजय दहिया भी उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं.