मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने IPL की बेस्ट टीम गुजरात टाइटंस को बताया है. ग्रीन बोले कि टूर्नामेंट में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन कमाल रहा. उनके सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. साथ ही स्पिनर राशिद खान और नूर अहमद को खेलना काफी मुश्किल है.
MS Dhoni: 'जादूगर हैं धोनी जो हर चीज को बना देते हैं सोना'! पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने दिया बयान
ग्रीन ने कहा कि गुजरात की टीम के खिलाफ मुकाबले को आसानी से जीतने के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता. इसके साथ ही कैमरून ग्रीन ने ये भी कहा कि सूर्यकुमार यादव के साथ बल्लेबाजी करना इस दुनिया का सबसे आसान काम है क्योंकि आपको सिर्फ उन्हें स्ट्राइक पर लाना होता है और बाकी फिर गेंदबाजों की खबर कैसे लेनी है, वो बखूबी जानते हैं.