चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का चोट से नाता टूटने का नाम ही नहीं ले रहा है. उन्हें अब फिर से शनिवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चोट लग गई. उनको यह चोट पहला ओवर फेंकने के दौरान लगी, जो देखने में हैमस्ट्रिंग लग रही है.
इसके बाद फिजियो को बुलाया गया. दीपक चाहर की चोट पर टीम की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि उन्होंने चोट की वजह से ही पिछले साल आईपीएल का पूरा सीजन मिस किया था, जहां उन्हें 14 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर खरीदा गया था. चाहर इस सीजन में अब तक सिर्फ तीन ही मैच खेले और उनकी चोट फिर से उभरकर सामने आ गई.