आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर नौ विकेट से जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहे हैं.
जीत के बाद यशस्वी कहा ,‘‘मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं. मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये तैयारी और सोच जरूरी है. मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था. शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. संजू भाई मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो.’’
इस बारे में बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा,'हमें अब इसकी आदत हो गई है. हमें पता है यशस्वी क्या कर सकता है और उस वक्त गेंदबाजों को कैसा महसूस होता है. यशस्वी को पावरप्ले से प्यार है और उसे इस दौरान बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है.'
इसके अलावा ट्विटर पर भी दिग्गज क्रिकेटरों ने जायसवाल की जमकर तारीफ की.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वान ने लिखा, 'मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर यशस्वी जायसवाल को चुनता. वह इतना अच्छा है.. वह सुपरस्टार बनने जा रहा है.'
इसके अलावा दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी BCCI से यशस्वी को टीम इंडिया में शामिल करने की अपील की.
वहीं केएल राहुल ने भी यशस्वी की तारीफ में एक GIF शेयर किया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा,'यह जायसवाल यशस्वी भी है और तेजस्वी भी.'
IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, जड़ दी IPL की सबसे तेज फिफ्टी