महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 की विजेता बनकर उभरी है. टीम ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. बारिश से प्रभावित सीएसके टीम को 15 ओवर में 172 रन का टारगेट मिला था, जिसे टीम मे पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम की इस जीत पर क्रिकेट जगत चेन्नई की टीम को जमकर बधाई संदेश भेज रहे हैं. बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर, इरफान पठान, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं.
IPL 2023: धोनी-जडेजा के बीच सबकुछ ओके! टीम को जीत दिलाने के बाद जड्डू को माही ने लगाया गले
सीएसके की जीत पर सचिन ने लिखा, 'इतिहास के सबसे सफल आईपीएल का शानदार तरीके से फिनिश. दोनों टीमों ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया, लेकिन चेन्नई टीम की बैटिंग में गहराई टीम के लिए विनिंग फैक्टर साबित हुई. मैं धोनी और पूरी सीएसके टीम को एक और खिताब जीतने पर बधाई देता हूं. साथ ही गुजरात टाइटंस को आखिर बॉल तक लड़ने के लिए बधाई देता हूं.'
चेन्नई की जीत पर सहवाग ने लिखा, 'क्या जीत है. जड्डू तुमने क्या खेल दिखाया. रायडू, रहाणे और दूबे को शानदार खेल के लिए बधाई. मोहित शानदार थे लेकिन चेन्नई जानती है कि असंभव सिचुएशन में कैसे जीतना है.'
सीएसके की जीत पर इरफान पठान ने लिखा, 'नसीब का भाई धोनी. वैल डन सीएसके. जडेजा ने शानदार खेल दिखाया. रायडू ने भी जोरदार खेल दिखाया और साबित कर दिया कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं.'
एमएस धोनी की टीम की जीत पर विराट कोहली ने भी इंस्टा स्टोरी शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा. 'चैम्पियन टीम को बधाई. जडेजा आप स्टार हैं.'