आईपीएल 2023 में मंगलवार को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और वह चार खिताब जीत चुकी है. लेकिन इसके बाद भी उसका गुजरात से भिड़ना आसान नहीं होगा.
चेपॉक स्टेडियम में आते ही शुभमन गिल के बल्ले में लग जाती है जंग! देखें हैरान करने वाले आंकडे़
ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम अब तक हार्दिक पांड्या के टीम के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है. दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों में ही गुजरात के हिस्से जीत आई है.
सीएसके की तरह ही मुंबई इंडियंस का भी यही हाल है. टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ना है. पांच बार की चैम्पियन मुंबई अब तक लखनऊ के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में से एक मैच में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है.