बेशक कई आईपीएल टीमें शानदार हों, लेकिन हर खिलाड़ी मानता है कि चेन्नई सुपर किंग्स जैसा माहौल कहीं नहीं है. अपनी टीम को लेकर अब तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने बताया है कि कैसे एक फ्रेंचाइजी के तौर पर सीएसके की टीम इतनी सफल है.
चाहर ने 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस' के एक एपिसोड में कहा है कि सीएसके टीम का माहौल काफी अलग है. यहां हर चीज ऑप्शनल हैं और कोई आपको नहीं बोलेगा. कोई नहीं बोलेगा कि आप प्रैक्टिस कर लो या जिम कर लो.'
IPL 2023: फाइनल मुकाबले से पहले इंटरेस्टिंग हुई पर्पल कैप की जंग, जानें कौन सा बॉलर है टॉप पर
चाहर ने आगे कहा, 'कोई यह नहीं कहेगा कि यह कर लो या वो कर लो. आप प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. ऐसे में आपकी खुद की जिम्मेदारी बनती है कि आपको क्या करना है. अगर आपको आज प्रैक्टिस करनी है तो कर लो, कल करनी है तो कल करो. नहीं करनी है तो मत करो. आराम करना है तो आराम करो. लेकिन आपको ग्राउंड में परफॉर्म करना है, वो सबको पता है.'
तेज गेंदबाज ने कहा कि अगर वे मैच हार भी जाते हैं, तब भी कोई किसी से कुछ नहीं कहता और न ही खिलाड़ियों पर उंगली उठाता है. यहां तक कि एमएस धोनी भी कुछ नहीं कहते.