आईपीएल 2023 के 28वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच में डेविड वॉर्नर की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, जो अब तक अपने सभी पांच मैच हार चुकी है.
दूसरी ओर कोलकाता की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जिसे पिछले दोनों मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद से हार मिली है. प्वॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स बिना किसी जीत के सबसे नीचे है तो केकेआर सिर्फ दो जीत के साथ 7वें नंबर पर है. इसके साथ ही दिल्ली की टीम के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. अगर वॉर्नर की टीम ऐसा करने में नाकामयाब होती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी.
वहीं कोलकाता जीत से अपनी स्थिति को और सुधार सकती है. दिल्ली की टीम अब तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग हर क्षेत्र में फ्लॉप साबित हुई है. वहीं कोलकाता के लिए टूर्नामेंट अब तक औसत साबित रहा है. उन्होंने आरसीबी और गुजरात जैसी मजबूत टीमों हराया है वहीं हैदराबाद, पंजाब और मुंबई के खिलाफ उन्हें हार झेलनी पड़ी है.
टीम न्यूज
दिल्ली के लिए सबसे बुरी खबर पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म रहा है. उनके बल्ले से पिछले दो साल सीजन में अच्छे रन निकले हैं, लेकिन इस बार वह तेज गेंदबाजों का सामना भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह सरफराज खान को खिलाया जा सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श की जगह राइली रूसो या रोवमैन पावेल को उतारा जा सकता है.
दिल्ली के लिए सबसे बुरी खबर पृथ्वी शॉ का खराब फॉर्म रहा है. भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले शॉ अब तक अपने चिर परिचित अंदाज में नहीं दिखे हैं. उनके बल्ले से पिछले दो साल सीजन में अच्छे रन निकले हैं, लेकिन इस बार वह तेज गेंदबाजों का सामना भी नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह सरफराज खान को खिलाया जा सकता है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श अब तक तीसरे नंबर पर चल नहीं सके हैं. ऐसे में राइली रूसो या रोवमैन पावेल को उतारा जा सकता है.
केकेआर टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जैसन रॉय को उतारा जा सकता है. लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा. केकेआर की बैटिंग काफी हद तक कप्तान नितिश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर पर निर्भर रहेगी.
हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 31 मैच खेले गए हैं. इनमे से 14 मैचों में दिल्ली ने जबकि 16 मैचों में कोलकाता को सफलता मिली है. इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. यानी दोनों टीमों के बीच हमेशा से कड़ा मुकाबला देखने को मिला है.
मौसम पूर्वानुमान
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में बारिश की हल्की संभावना है. हालांकि मैच शाम को होगा और शाम को दिन की तुलना में बारिश होने की आशंका कम है. दिन में बारिश होने की संभावना 24 फीसदी है, जबकि शाम को 8 फीसदी बारिश के चांस हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
केकेआर- जेसन रॉय, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, राइली रूसो, सरफराज खान, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्ट्जे, मुस्ताफिजुर रहमान.