IPL 2023: खत्म नहीं हो रहा Delhi Capitals की हार का सिलसिला, जानें इसके पीछे की 5 वजह

Updated : Apr 18, 2023 08:35
|
Anjani Thakur

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अबतक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. सीजन के शुरु होने से पहले कप्तान ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद दिल्ली के लिए चीजें बिगड़ती चलीं गईं और नए कप्तान वार्नर की अगुवाई में अबतक 5 मैच खेल चुकी दिल्ली अभी भी सीजन की पहली जीत को तरस रही है. पिछले सीजन की बात करें तो DC की हालत इतनी खराब नहीं थी और वो प्लेऑफ से बस एक कदम दूर रह गई थी.

तो आखिर क्या कारण है, जिसकी वजह से गांगुली, वाटसन और पोंटिंग जैसे दिग्गज कोचों से भरी टीम को अपने शुरुआती पांचों मैचों में मुंह की खानी पड़ी है. आइए जानते हैं उन 5 कमजोरियों के बारे में, जो लगभग हर मैच में Delhi Capitals के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है.

अनुभव की कमी

टीम की असफलताओं की एक सबसे बड़ी वजह यह है कि टीम में कप्तान डेविड वार्नर को छोड़कर कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को छोड़ दें तो DC की टीम में अधिकतर ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और इस वजह से वह चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों ही चीजों में उनके सामने कमजोर पड़ रहे हैं.

पारी की खराब शुरुआत

किसी भी टीम को कड़ी चुनौती देने के लिए एक मजबूत शुरुआत बेहद जरूरी होती है और अभी तक के पांचों मैचों में दिल्ली ऐसा करने में नाकाम रही है. पृथ्वी शॉ ने पिछले 5 मैचों में कुल 34 रन ही बनाए हैं. वार्नर को छोड़ दें तो पूरा टॉप ऑर्डर ही नाकाम रहा है और लगातार गिरते हुए विकेटों का असर कप्तान की स्ट्राइक रेट पर भी पड़ रहा है.

फिसड्डी स्पिन अटैक

बल्लेबाजी के साथ-साथ, DC की पूरी बॉलिंग यूनिट भी अब तक फेल दिखाई दी है. खासकर स्पिनरों ने फैंस को बहुत निराश किया है. कुलदीप यादव, अक्षर पटेल जैसे काबिल स्पिनर अब तक भारतीय पिचों का फायदा नहीं उठा पाए हैं और रनों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं. तेज गेंदबाजों की हालत भी कुछ ऐसी ही है. मुस्तफिजुर के आने से भी DC को कोई फायदा नहीं मिला है.

विदेशी सितारों ने किया निराश

विदेशी खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में यूं तो कई सितारे मौजूद है लेकिन अब तक कोई भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. ऑस्ट्रेलिया के युवा हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल मार्श बल्ले और गेंद दोनों से असफल रहे हैं तो वहीं नोर्किया भी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे हैं. रोवमैन पॉवेल, मुस्तफिजुर रहमान, टिम सर्फट और राइली रोसौ से भी कोई मदद नहीं मिली है.

टीम संयोजन में लगातार प्रयोग

DC के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने खुद एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात स्वीकारी थी कि वो प्लेइंग XI में काफी प्रयोग कर रहे हैं और शायद ये दिल्ली की हार के कारणों में से एक है. इन प्रयोगों की वजह से खिलाड़ियों को तालमेल बना पाने में परेशानी हो रही है.

IPL 2023: आरसीबी ने 23 रनों से दिल्ली को दी मात, लगातार 5वां मुकाबला हारी डेविड वॉर्नर की टीम

 

Delhi Capitals

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video