Super Saturday के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई के खिलाफ मैच में नई जर्सी में दिखेगी जिसकी जानकारी टीम के ट्विटर हैंडल से दी गई. DC ने ट्विटर पर लिखा कि रेनबो नोट के साथ इस IPL 2023 सीजन को एंड करने जा रहे हैं. हमारे प्लेयर्स कोटला में अपने लास्ट गेम में इस जर्सी में नजर आएंगे.
IPL 2023: धोनी की रिटायरमेंट पर CSK के बैटिंग कोच ने दिया ये बयान...
बता दें कि 2020 से दिल्ली की टीम इस जर्सी को पहनकर भारत की डायवर्सिटी को सेलिब्रेट करती रही है. इस ट्रेडिशन की शुरुआत फेंचाइजी ने 2020 में की थी जब उन्होंने पहली बार RCB के अंगेस्ट इस रेनबो जर्सी को पहना था. दिल्ली की टीम अबतक तीन बार रेनबो ड्रेस को पहनकर ग्राउंड पर उतर चुकी है.