महेंद्र सिंह धोनी और रिकॉर्ड का चोली दामन का साथ है... दोनों की जोड़ी ठीक वैसी ही है जैसे हैरी पॉटर और उनकी जादुई झाड़ू, मनी हाइस्ट के प्रोफेसर और उनकी कमाल की स्ट्रैटेज, माइकल जेक्सन और उनके कमाल के स्टेप्स...भई, माही मैदान पर हों और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा भला कैसे पॉसिबल है?
बुधवार को चेपॉक के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे ही कदम रखा उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ गया और ये था IPL में CSK के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेलना...IPL इतिहास में इस मुकाम को छूने वाले माही पहले कप्तान बने हैं. कैप्टन कूल ने फ्रंट से लीड करते हुए येलो ब्रिगेड को 4 बार IPL ट्रॉफी जिताई है जबकि 5 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स रनर अप रही यानी की टाइटल जीत से सिर्फ एक कदम दूर...माही की अगुवाई में CSK दो बार चैंपियंस लीग T20 विनर भी बनी. आंकड़े तो यही बताते हैं कि धोनी मतलब जीत की गारंटी.
धोनी साल 2008 से CSK की कप्तानी की कमान संभाल रहे है और उन्होंने ओवरऑल 7 ट्रॉफीज़ पर जीत की मुहर लगाई है जिसमें 2007 T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी शामिल है. बेस्ट फिनिशर ऑफ ऑल टाइम कहे जाने वाले माही के यूं तो अगले सीजन में खेलने पर सस्पेंस कायम है लेकिन उनके डाय हार्ट फैंस के लिए अच्छी ख़बर ये है कि धोनी ने अबतक अपने लास्ट सीजन या मैच को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हां, इतना जरूर है कि वो ये कह चुके हैं कि अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलेंगे यानी की क्रिकेट का ये चाणक्य अपने गढ़ में ही आखिरी हुंकार भरेगा.